Manoj Sharma: मोहनदास गाँधी का जन्म 1869 में भारत में बंबई, के उत्तर में एक छोटे से शहर में हुआ था. उन्हें लोग मोहन के नाम से बुलाते थे. वह छह बच्चों में सबसे छोटे थे. संयुक्त परिवार में उनके चाचा, चाची और चचेरे भाई भी उनके साथ ही रहते थे. मोहन के पिता शहर के दीवान थे. दीवान वो अधिकारी होता है जो लोगों के बीच की समस्याओं को सुलझाता है - बिलकुल एक जज जैसे.
मोहन ने अपनी मां से हिंदू धर्म के बारे में जाना. माँ, उसे एक हिंदू मंदिर में ले जाती थीं. वहां मोहन ने माँ को गरीबों और बीमारों की देखभाल करते हुए देखा. मां धार्मिक पर्वो पर उपवास करती थीं. उपवास वाले दिन वो कुछ भी नहीं खाती थीं. इस पद्धति का उपयोग बाद में गांधी ने अपने जीवन में राजनैतिक कार्य के दौरान किया.
मोहन स्कूल में शर्मीला था, लेकिन वो घर में बहुत शैतानी करता था. वो अपनी बहनों को छेड़ता था और तमाम परेशानियां पैदा करता था.
जब मोहन केवल 13 वर्ष का था तब उसका विवाह कस्तूरबाई नामक एक युवा लड़की से हुआ. भारत में बचपन में शादी एक सामान्य बात थी. जब तक कस्तूरबाई ने स्कूल खत्म नहीं किया तब तक दोनों अपने माता-पिता के घरों में अलग-अलग रहे. मोहन ने कस्तूरबाई को जिंदगी जीने का तरीका सिखाने की कोशिश की, लेकिन कस्तूर ने उसका विरोध किया. मोहन ने इस प्रभावी शांत प्रतिरोध से बहुत कुछ सीखा और बाद में अंग्रेजों के खिलाफ उसका इस्तेमाल किया.
15 वर्ष की आयु में मोहन ने धूम्रपान करने की कोशिश की और उसने अपने नौकर के पैसे चुराए. फिर उसने अपने भाई के गहने का एक टुकड़ा चुराया. लेकिन मोहन को ऐसी बातें बहुत बुरी लगीं. उसने अपने पिता को एक नोट लिखकर अपनी सारी करतूतों के बारे में बताया. उसने पिता से सजा देने को कहा. लेकिन उसके पिता ने उसका बिल्कुल उल्टा किया. गांधी को तब बहुत आश्चर्य, हुआ जब उसके पिताजी रोने लगे. सजा देने के बजाय, पिता ने मोहन को माफ कर दिया.
यह एक ऐसा सबक था जिसे मोहन कभी नहीं भूल पाया.
क्षमा क्या है?
किसी मित्र आपका एक सेब चुराया और खा लिया. यदि आपने कहा, "ठीक है, कोई बात नहीं," तो आपने उसे माफ किया. किसी को माफ करने का मतलब है कि आप दूसरों की गलती पर उन्हें डांटेंगे नहीं. अपने कृत्य से आप बताते हैं कि आप उनकी परवाह करते हैं और आप उन्हें एक और मौका देते हैं.
Manoj Sharma: इंग्लैंड के लिए रवाना
हिंदू लोग, जाति व्यवस्था में विश्वास करते थे. उनका मानना था कि कुछ लोग दूसरों से बेहतर होते हैं. हिन्दू समाज ने लोगों को चार समूहों में विभाजित किया; ब्राह्मण, क्षत्रिय, बनिया और शूद्र उसमें शूद्र या अछूत सबसे गरीब लोग थे. उनसे कोई बात तक नहीं करता था. मोहन का परिवार व्यापारियों की जाति से संबंधित था.
जब वे 18 वर्ष के थे, तब मोहन के परिवार ने उन्हें इंग्लैंड के एक कॉलेज में भेजने का फैसला किया. उस समय इंग्लैंड का भारत पर शासन था. जब व्यापारी जाति के नेताओं को इसका पता चला, तो वो क्रोधित हुए क्योंकि उनकी जाति का कोई भी व्यक्ति कभी भी पढ़ाई के लिए देश से बाहर नहीं गया था !
लेकिन मोहन अपनी बात पर अड़ गया और उसने कहा कि वो किसी भी हालत में विदेश जाएगा. नेताओं ने मोहन को व्यापारी जाति से निष्कासित कर दिया. उन्होंने कहा कि उसके बाद कोई भी मोहन से बात नहीं करेगा. पर मोहन ने उस नेता के खिलाफ कोई द्वेष नहीं रखा. फिर उसके बाद वो कभी भी जाति का हिस्सा नहीं बना.
मोहन इंग्लैंड में तीन वर्षों तक रहा और वकील बना. उसने अपनी माँ से वादा किया था कि वो मांस नहीं खाएगा, और न ही शराब पियेगा. उसने अपने दोनों वादे निभाए.
इंग्लैंड में उसे शाकाहारी बने रहने में काफी परेशानी हुई, क्योंकि वहां सभी लोग मांस खाते थे. पहले कुछ महीनों वो रोटी, दलिया और कोको पर जीवित रहा. अंत में, उसे एक शाकाहारी रेस्तरां मिला जहाँ उसे मनपसंद भोजन खाने को मिला. मोहन जीवन भर शाकाहारी बना रहा. उसने केवल फल, सब्जियाँ और रोटी ही खाई.
इंग्लैंड में गांधी की पैदल चलने की आदत पड़ी. वो लंदन में हर जगह पैदल चलकर जाता था. इस आदत से उसने पैसे भी बचाए और वो अच्छी सेहत में भी रहा. वर्षों बाद, वो खुद से लोगों से भी अधिक तेज़ और दूर चल सकता था !
www.pdclassessgnr.com
Manoj Sharma: भारतीय स्वतंत्रता के लिए महात्मा गाँधी द्वारा चलाये गए आन्दोलन
• चंपारण और खेड़ा
असहयोग आन्दोलन
• स्वराज और नमक सत्याग्रह (नमक मार्च)
• दलित आंदोलन और निश्चय दिवस द्वितीय विश्व युद्ध और भारत छोड़ो
आन्दोलन
• स्वतंत्रता और भारत का विभाजन
Q1. महात्मा गाँधी का जन्म कब और कहाँ पर हुआ था? Ans. 2 अक्टूबर, 1869 को पोरबंदर गुजरात में
Q2. महात्मा गाँधी जी के पिता का क्या नाम था, और वह कहाँ के दीवान थे? Ans. कर्मचंद गाँधी और वह राजकोट के दीवान थे
Q3. महात्मा गाँधी जी की माता का क्या नाम था?
Ans. पुतलीबाई
Q4. महात्मा गाँधी जी का पूरा नाम क्या था? Ans. मोहनदास कर्मचंद गाँधी
Q5. महात्मा गाँधी की पत्नी का क्या नाम था ? Ans. कस्तूरबा गाँधी (बा)
Q6. गाँधी जी की हत्या कब और किसने कर दी थी?
Ans. 30 जनवरी, 1948 को नाथूराम गोडसे ने
Q7. दक्षिण अफ्रीका में गाँधी जी द्वारा शुरु किए गए साप्ताहिक का क्या नाम था ? Ans. इंडियन ओपिनियन (1903 में)
https://linktr.ee/Pdclasses
Manoj Sharma: Q8. महात्मा गाँधी जी ने पहला सत्याग्रह कब
किया था?
Ans. सितम्बर 1906 में
Q9. गाँधी जी ने दांडी यात्रा कहाँ से शुरू की थी? Ans. अहमदाबाद से
Q10. महात्मा गाँधी जी ने Unto This Last को
गुजराती में अनुवाद करने पर शीर्षक को क्या नाम
में
दिया?
Ans. सर्वोदय
Q11. महात्मा गाँधी जी वकालत करने के लिए
दक्षिण अफ्रीका कब गए थे?
Ans. 1893 में
Q12. महात्मा गाँधी जी का जन्म दिन 2 अक्टूबर विश्वभर में किस रूप में मनाया जाता है? Ans. अंतर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस के रूप में
Q13. भारत छोड़ो आन्दोलन का नारा किसने दिया था?
Ans. महात्मा गाँधी ने
Q14. महात्मा गाँधी जी की हत्या कहा पर की
गयी थी? Ans. बिरला भवन के बगीचे में
Q15. ये कथन किसने कहा था कि “ऐसे जियो की तुम कल मरने वाले हो, ऐसे सीखो की तुम हमेशा के लिए जीने वाले हो"? Ans. महात्मा गाँधी ने
46/64
Q 16. किस व्यक्ति ने गाँधी जी को चंपारण आन्दोलन शुरू करने के लिए आमंत्रित किया था? Ans किसान नेता राजकुमार शुकल ने
Q17. महात्मा गाँधी जी ने दांडी मार्च कब शुरू किया था?
Ans. 12 मार्च, 1930 को
Q 18. सत्याग्रह सभा की स्थापना किसने की थी? Ans. महात्मा गाँधी जी ने
Q 19. महात्मा गाँधी जी की सचिव कौन था? Ans. महादेव देसाई
Manoj Sharma: Q 20. महात्मा गाँधी जी और उनके सहयोगियों ने साबरमती आश्रम से दांडी तक की यात्रा कितने दिनों में पूरी की थी?
Ans. 24 दिनों में (6 अप्रैल, 1930)
Q21. गाँधी जी को अर्द्ध नग्न फकीर किसने कहा
था?
Ans. चर्चिल ने
Q22. गाँधी जी ने सत्याग्रह का हथियार के रूप में सबसे पहले कहाँ पर प्रयोग किया था?
Ans. दक्षिण अफ्रीका में
Q 23. दांडी मार्च को और किस नाम से भी जाना
जाता है? Ans. नमक सत्याग्रह के नाम से
Q24. किस काल को गाँधी की आत्मकथा का
काल माना जाता है? Ans. 1869-1921
Q25. साबरमती आश्रम कहाँ पर है?
Ans. अहमदाबाद, गुजरात में
Manoj Sharma: https://linktr.ee/Pdclasses
Q26. महात्मा गाँधी जी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के
अध्यक्ष कितनी बार बने?
Ans. 1 बार, 1924 के बेलगाँव सम्मेलन में
Q27. भारत छोड़ो प्रस्ताव पारित होने के बाद
महात्मा गाँधी जी को कैद करके कहाँ पर रखा गया
था? Ans. आगा खां पैलेस, पुणे में
Q28. मलंग बाबा किसे कहा जाता था?
Ans. महात्मा गाँधी जी को
Q 29. सच्चाई के साथ मेरे प्रयोग नामक पुस्तक
के रचयिता कौन हैं?
Ans. महात्मा गाँधी
Q30. गाँधी जी को सबसे पहले राष्ट्रपिता किसने
कहा था?
Ans. सुभाषचंद्र बोस ने
Q 31. भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में किस अवधि
को गाँधी युग के रूप में जाना जाता है?
Ans. 1915-1948
Q 32. भारत में महात्मा गाँधी जी के द्वारा चलाया गया पहला आन्दोलन कौन सा था? Ans. चम्पारण सत्याग्रह (1917 में बिहार के
चम्पारण जिले में)
Q 33. गाँधी जी ने किस विदेशी पत्रकार को दांडी
मार्च के समय अपने साबरमती आश्रम में ठहराया
था?
Ans. बेव मिलर को
Q 34. असहयोग आन्दोलन की शुरुआत महात्मा
गाँधी जी ने कब की थी? Ans. 1920 में
50/64
:::
Q35. महात्मा गाँधी जी का राजनितिक गुरु कौन था?
Ans. गोपाल कृष्ण गोखले
Q 36. गाँधी फिल्म में नाथूराम गोडसे की भूमिका किसने निभाई थी?
Ans. हर्ष नय्यर ने
Q 37. 1909 में हिन्द स्वराज नामक पुस्तक किसने लिखी थी?
Ans. महात्मा गाँधी जी ने
Manoj Sharma: 038 अमेरिकन गाँधी के रूप में किसे जाना जाता है? Ans. मार्टिन लूथर किंग को
039. गाँधी जी के नाम के साथ महात्मा कब जोड़ा गया? Ans. चम्पारण सत्याग्रह के दौरान
Q 40. बाबा आम्टे को अभय सदक का ख़िताब किसने दिया था?
Ans. महात्मा गाँधी ने
Q41. महात्मा गाँधी को सबसे पहले महात्मा किसने कहा था? Ans. रविन्द्रनाथ टैगोर ने
Q42. गाँधी जी ने यह कह कर कि, उनकी कमाई देश सेवा के लिए है, विदेशी शिक्षा देने से इन्कार करने पर उनके किस बेटे ने विद्रोह कर दिया था? Ans. मणिलाल ने
Q 43. श्रीलंका के गाँधी के रूप में किसे जाना जाता है?
Ans. ए. टी. अरियाराटने को
Q44. किसने सबसे पहले कांग्रेस को जनस्वरूप
प्रदान किया?
Ans. महात्मा गाँधी ने
Q45. गाँधी जी से दक्षिण अफ्रीका में मिलने के लिए कौन गया था?
Ans. गोपाल कृष्ण गोखले
Q 46. स्वतन्त्रता संग्राम के दौरान यंग इंडिया पत्रिका की शुरुआत किसने की थी?
Ans. महात्मा गाँधी ने
52/64
Q47. बर्मी गाँधी के रूप में कौन जाना जाता है? Ans. जनरल आंग सान
Q48. गाँधी जी ने फिनिक्स सेटलमेंट कहाँ पर Ans. डरबन, दक्षिण अफ्रीका में
शुरू किया था?
Q 49. गाँधी फिल्म में महात्मा गाँधी की भूमिका
किसने निभाई थी?
Ans. बेन किंग्सले ने
pd classes Manoj Sharma: Q 50. गाँधी जी ने सत्याग्रह आन्दोलन किस वर्ष शुरू किया था? Ans. वर्ष 1919 में
Q51. नमक सत्याग्रह कब आरम्भ हुआ था? Ans. 1930 में
Q52. गाँधी जी ने किस आन्दोलन को चौरी- चौरा कांड के बाद वापस ले लिया था? Ans. असहयोग आन्दोलन को
Q53. दक्षिण अफ्रीका के गाँधी के रूप में किसे जाना जाता है?
Ans. नेलसन मंडेला को
Q54. महात्मा गाँधी जी को अंग्रेजी सरकार ने कब कैसर ए हिन्द की उपाधि से सम्मानित - किया?
Ans. वर्ष 1915 में
Q55. आधुनिक गाँधी के रूप में किसे जाना
जाता है? Ans. बाबा आम्टे को
Q56. भारत में आधारभूत शिक्षा का जनक किसे
कहा जाता है? Ans. महात्मा गाँधी को
Q57. गाँधी जी ने पोस्ट डेटेड चेक किसे कहा
तह?
Ans. क्रिप्स मिशन को
Q58. महात्मा गाँधी ने सविनय अवज्ञा आन्दोलन 1930 में कहाँ से शुरू किया था?
Ans. साबरमती आश्रम से
54/64
Q59. महात्मा गाँधी द्वारा सविनय अवज्ञा आन्दोलन किस वर्ष शुरू किया गया था? Ans. वर्ष 1930 में
Manoj Sharma: Ans. वर्ष 1930 म
Q 60. गाँधी जी ने व्यक्तिगत सत्याग्रह के लिए पहले सत्याग्रही के रूप में किसे चुना था? Ans. बिनोवा भावे को
Q61. केन्या गाँधी के रूप में किसे जाना जाता है? Ans. जोमो केन्याटा को
Q62. गाँधी-इरविन समझौता कब हुआ था? Ans. 5 मार्च, 1931 को
Q 63. गाँधी जी को भर्ती कराने वाला सार्जेंट किसने कहा था? Ans. अंग्रेजों ने
Q64. गाँधी जी खादी को किसका प्रतीक मानते थे?
Ans. आर्थिक स्वतंत्रता का
Q 65. टाइम मैगजीन के द्वारा गाँधी जी को मैन ऑफ़ द ईयर कब घोषित किया गया था? Ans. 1930 में
Q66. इंडोनेशियाई गाँधी के रूप में किसे जाना जाता है?
Ans. अहमद सुकर्णों को
Q67. गाँधी इरविन समझौता कहाँ पर हुआ था? Ans. शिमला में
Q68. गाँधी जी किस उद्योग के समर्थक थे? Ans. कुटीर उद्योग के
Q 69. महात्मा गाँधी जी की मृत्यु पर किसने कहा था कि, हमारे जीवन से प्रकाश चला गया? Ans. पंडित जवाहरलाल नेहरु ने
Q 70. कांग्रेस के किस अधिवेशन में महात्मा गाँधी ने कहा था कि गाँधी मर सकते हैं, लेकिन गांधीवाद
Manoj Sharma: Q 69. महात्मा गाँधी जी की मृत्यु पर किसने कहा था कि, हमारे जीवन से प्रकाश चला गया? Ans. पंडित जवाहरलाल नेहरु ने
Q 70. कांग्रेस के किस अधिवेशन में महात्मा गाँधी ने कहा था कि गाँधी मर सकते हैं, लेकिन गांधीवाद सदा जीवित रहेगा? Ans. 1931 के कराची अधिवेशन में
Q 71. सीमांत गाँधी के नाम से किसे जाना जाता
है?
Ans. खान अब्दुल गफ्फार खान को Q 72. भारत छोड़ो आन्दोलन कहाँ से शुरु किया
गया था?
Ans. बारदोली से
Q 73. गाँधी इरविन समझौते का सम्बन्ध किससे
है?
Ans. सविनय अवज्ञा आन्दोलन से
Q 74. करो या मरो का नारा देने वाले कौन थे?
Ans. महात्मा गाँधी जी
Q 75. महात्मा गाँधी के अनुसार दुनिया में सबसे शक्तिशाली बल कौन सा है?
Ans. वीर की अहिंसा
Q76. दक्षिण अफ्रीका में फिनिक्स सेटलमेंट की स्थापना किसने की थी? Ans. महात्मा गाँधी ने
77. किस आन्दोलन की विफलता के बाद
स्वराज पार्टी बनाई गयी थी? Ans. असहयोग आन्दोलन की
Q 78. महात्मा गाँधी जी का अध्यात्मिक गुरु कौन था?
Ans. लियो टॉलस्टॉय
Q 79. गाँधी जी ने किस धार्मिक ग्रन्थ को अपनी माता कहा था?
Ans. भगवतगीता को
Q 80. संयुक्त राष्ट्र ने कब महात्मा गाँधी के जन्म दिन 2 अक्टूबर को विश्व अहिंसा दिवस के रूप में
www.pdclassessgnr.in
घोषित किया था? Ans. 15 जून, 2007 को
Manoj Sharma: Q81. किसे बिहार के गाँधी के रूप में जाना जाता
है? Ans. डॉ. राजेन्द्र प्रसाद को
Q 82. 1942 में भारत छोड़ो आन्दोलन शुरू करने का मुख्य कारण क्या था? Ans. क्रिप्स मिशन की विफलता
Q 83. 1932 में अखिल भारतीय सेवक संघ की स्थापना किसने की थी?
Ans. महात्मा गाँधी ने
Q 84. कांग्रेस ने भारत छोडो प्रस्ताव कब पारित
किया था?
Ans. 1942 में
Q 85. सत्य परम तत्व है और वह ईश्वर है, यह
किसने कहा था?
Ans. महात्मा गाँधी ने
Q86. यंग इंडिया और हरिजन समाचार पत्र के संपादक कौन थे?
Ans. महात्मा गाँधी
Q.87. सरोजनी नायडू को नाइटिंगल ऑफ इन्डिया का ख़िताब किसने दिया था? Ans. महात्मा गाँधी ने
Q88. किस व्यक्ति ने गाँधी जी के दांडी मार्च की तुलना श्री राम की लंका यात्रा से की थी? Ans. मोतीलाल नेहरु ने
Q89. गाँधी जी के साथ नमक सत्याग्रह का नेतृत्व किसने किया था?
Ans. सरोजनी नायडू ने
Q90. किसने सुझाव दिया था कि स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस को समाप्त कर दिया जाए?
Ans. महात्मा गाँधी ने
Q91. किस रेलवे स्टेशन में गाँधी जी को अपमानित किया गया था? Ans. पिटरमेरिटसबर्ग, दक्षिण अफ्रीका में
Q 92. भारत छोड़ो आन्दोलन के समय समांतर सरकार का गठन कहाँ पर किया गया था? Ans. बलिया में
Q93. अहमदाबाद टेक्सटाइल लेबर एसोशिएशन
की स्थापना किसने की थी?
Manoj Sharma: Ans. बलिया में
Q 93. अहमदाबाद टेक्सटाइल लेबर एसोशिएशन
की स्थापना किसने की थी? Ans. महात्मा गाँधी ने वर्ष 1918 में
Q 94. चम्पारण संघर्ष के समय गाँधी जी के साथ कौन कौन शामिल थे? Ans. राजेन्द्र प्रसाद व अनुग्रह नारायण सिंह
Q95. असहयोग आन्दोलन का आरम्भ कब किया गया था?
Ans. 1920 में
Q96. गाँधी जी के सत्याग्रह का किन्हीं दो से
जुडाव है वह क्या है? Ans. सत्य और अहिंसा
Q97. गाँधी जी ने साप्ताहिक हरिजन कब शुरू
किया था?
Ans. 1933 में
Q98. गाँधी जी ने दक्षिण अफ्रीका में टालस्टाय
फार्म का आरम्भ किया था?
Ans. 1910 में
Q99. नमक कानून के उल्लंघन में गाँधी जी ने
एक आन्दोलन शुरू किया था, उस आन्दोलन का
नाम क्या था?
Ans. सविनय अवज्ञा आन्दोलन
Q 100. भारत छोड़ो आन्दोलन के समय इंग्लैण्ड का प्रधानमंत्री कौन था? Ans. विस्टन चर्चिल
Manoj Sharma: Q 111. मीरा बहन जो कि गाँधी जी की अनुयायी
थी, उनका वास्तविक नाम क्या था? Ans. मेडेलिन स्लेड
Q 112. सविनय अवज्ञा आन्दोलन की प्रेरणा गाँधी
जी को किसकी रचनाओं से मिली थी?
Ans. हेनरी डेविड थोरो की रचनाओं से
Q113. गाँधी जी ने हरिजन नामक साप्ताहिक
पत्र किस वर्ष शुरू किया था?
Ans. वर्ष 1933 में
Q 114. गाँधी जी को पहली बार कारावास कब
हुआ था?
Ans. 1908 में, दक्षिण अफ्रीका के जोहानिसबर्ग
में
Q 115. स्वाद का वास्तविक स्थान जिह्वा नहीं
बल्कि मन है, यह किसने कहा था?
Ans. महात्मा गाँधी ने
Q 116. महात्मा गाँधी ने हिन्द स्वराज नामक पुस्तक किस वर्ष लिखी थी? Ans. वर्ष 1909 में
Q 117. प्रवासी भारतीय दिवस कब मनाया जाता
है?
Ans. 9 जनवरी को
Q 118. भारत के बालू में एक आन्दोलन उत्पन्न करूँगा जो कांग्रेस से भी बड़ा होगा, यह कथन किसका है? Ans. महात्मा गाँधी जी का
Q 119. महात्मा गाँधी ने किस वर्ष एक वर्ष के लिए राजनीतिक मौन लेने का निर्णय लिया था ? Ans. वर्ष 1925 में
Q 120. किस कारण से गाँधी जी ने कैसर-ए- हिन्द की उपाधि छोड़ दी थी? Ans. जलियांवाला बाग हत्याकांड के कारण (1919 में)
Q 121. महादेव देसाई के हस्तांतरण के बाद किसे गाँधी जी का सचिव बनाया गया था? Ans. प्यारेलाल को
Q 122. गाँधी जी की दांडी यात्रा किसका उदाहरण है?
Ans. सविनय अवज्ञा आन्दोलन का
https://instagram.com/pd.classes?utm_source=qr&igshid=MzNlNGNkZWQ4Mg==
Manoj Sharma: महात्मा गांधी, भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के महान नेता थे। उनका जन्म 2 अक्टूबर 1869 को पोरबंदर, गुजरात में हुआ था। गांधी जी ने अहिंसा और सत्याग्रह के माध्यम से भारतीय स्वतंत्रता संग्राम को नेतृत्व किया और ब्रिटिश शासन के खिलाफ लड़ा। उन्होंने चरका और खदी बनाने की प्रेरणा दी और व्यक्तिगत तरीके से सार्वभौमिक स्वतंत्रता के लिए संघर्ष किया।
महात्मा गांधी को "बापू" के नाम से भी जाना जाता है। उन्होंने समाज में दलितों, औरतों, और आम जनता के अधिकारों की रक्षा की और उनके लिए समानता की बजाय कास्ट और धर्म के खिलाफ थे।
उनका महत्वपूर्ण योगदान भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में था, और उन्होंने 1947 में भारत की आजादी की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उनकी विचारधारा और आदर्शों ने विश्वभर में लोगों को प्रेरित किया और उन्होंने अहिंसा के माध्यम से समस्याओं का समाधान प्रस्तुत किया।
Manoj Sharma: "सेवा प्रेरक" एक व्यक्ति को कहा जाता है जो सेवा और समाज कल्याण के क्षेत्र में काम करता है और दूसरों की मदद करने का कार्य करता है। सेवा प्रेरक अक्सर गैर-लाभकारी संगठनों, अस्पतालों, शिक्षा संस्थानों, सामाजिक सेवा संगठनों आदि में काम करते हैं और समाज के विकलांग, गरीब, बच्चों, वृद्धों, और आवश्यकताओं के लिए योगदान करते हैं।
सेवा प्रेरक का काम समाज के उत्थान और समृद्धि के लिए होता है और उनका उद्देश्य आपसी मदद, न्याय, और समरसता को प्रमोट करना होता है। वे अक्सर निःस्वार्थ भाव से काम करते हैं और समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने का प्रयास करते हैं।
For more such Pdf
Follow our
Instagram -
pd.classes